मऊः पांच साल में धन दोगुना करने के नाम पर ठगी-आफिस में ताला बंद कर संचालक फरार



रतनपुरा/मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर ग्राम पंचायत निवासी रामाश्रय यादव के तरफ से धन निवेश करने वाली तथाकथित कंपनी एटीएफएस मल्टी सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के हेड उसकी पत्नी और उसके भाई के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इस प्रकरण की जांच रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी के प्रभारी रामचंद्र सिंह कर रहे हैं।

गोमती नगर में कंपनी का डेड आफिस

दरअसल, पीड़ित रामाश्रय यादव पुत्र हरदेव यादव ग्राम धर्मागतपुर पोस्ट रतनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ के निवासी ने अपनी तरफ से दर्ज कराए गए प्राथमिकी में कहा है कि रतनपुरा में गोल्ड सिटी इंफ्राटेक इंडिया लिमिटेड रजिस्टर नंबर 1141322/14184/ डी 1065 एवं गोल्ड एटीएफएस मल्टी सेल्स प्राइवेट लिमिटेड 2/ 101 विशेष खंड गोमती नगर लखनऊ पिन कोड 226010 के नाम के कंपनी की शाखा खोला। जिस का हेड ऑफिस विशेष खंड गोमती नगर 2/101 लखनऊ में स्थित दर्शाया गया है, जो कि यह कंपनी फ्रॉड है।

धन दोगुना करने का दिया लालच

कंपनी के हेड जयराम यादव पुत्र चंद्रदेव यादव संध्या यादव पत्नी जयराम यादव व हरेराम यादव पुत्र श्यामू यादव निवासी ग्राम ज्ञानपार दतौड़ा रतनपुरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ है। उनके द्वारा आसपास के लोगों को बहला फुसलाकर 5 वर्ष में धन दोगुना करने के नाम पर पैसा जमा कराया, इसी क्रम में पीड़ित से भी 5 वर्ष में धन दोगुना करने के नाम पर गोल्ड सिटी इंफ्रा टेक लिमिटेड के नाम से आठ लाख सत्तासी हजार रूपये 16 अक्टूबर 2011, 10 मई 2012, 15 अप्रैल 2012, 9 अप्रैल 2012 तथा गोल्ड एटीएफएस मल्टी सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जमा कराया। समय पूरा हो जाने पर बार-बार बरगलाते रहे।

समय पूरा होने से पहले बंद कर दिया

इसी तरह बहुतायत लोगों से धन जमा कराकर रतनपुरा शाखा को समय पूरा होने से पहले बंद कर दिए। संपर्क करने पर बार-बार लखनऊ हेड ऑफिस बुलाता रहा, और हर बार समय देता रहा। उसके बाद कई बार उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर जवाब भी नहीं देता था। रामाश्रय यादव के अनुसार 5 नवंबर 2021 को जब प्रार्थी उसके हेड ऑफिस लखनऊ पहुंचा तो देखा कि वहां ताला लगा हुआ है। वह लखनऊ में ही कहीं रहता है, लेकिन उसका अता पता नहीं है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हलधरपुर थाने में फ्रॉड कंपनी के संचालकों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है।




Post a Comment

0 Comments