...तो इस बार भी दिखा पीली साड़ी वाली पोलिंग मैडम का जलवा, डाले गए बंपर वोट


लखनऊ। आधुनिक लिबास और अंदाज के लिए चर्चा में रहीं पोलिंग मैडम रीना द्विवेदी के बूथ पर बंपर वोट डाले गए। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत रीना इस बार गोसाईंगंज के बस्तियां पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थीं। उन्होंने बताया कि वे बीती रात से ही यहां मतदाताओं से वोट की अपील कर रही हैं। इसका असर भी पड़ा। यहां शाम पांच बजे तक 80 फीसदी से अधिक वोटिंग हुआ। दिन के दो बजे तक यहां दो बूथों को मिलाकर 1200 वोटों में 60 फीसदी वोट पड़ चुके थे।

पहली बार पीली साड़ी से चर्चा में आई थीं रीना

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ‘पीली साड़ी’ वाली महिला कार्मिक के रूप में मशहूर हुईं रीना द्विवेदी पर सभी की नजर थी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय से ही स्मृति उपवन में मीडिया के कैमरे रीना द्विवेदी की ओर घूमे हुए थे। मतदान के दिन भी उनके बूथ को काफी अटेंशन मिली। कुछ दिन पहले से ही फेसबुक, ट्विटर, वाट्सअप पर मैसेज वायरल होने लगे थे कि इस बार उनकी ड्यूटी कहां है। जब वह ईवीएम और किट लेने पहुंची तो कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली।

ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश

इस बार ब्लैक स्लीवलेस टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में रीना द्विवेदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। आम लोगों और पोलिंग अफसरों के साथ पुलिसवाले भी रीना के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। इसलिए इस बार बदला गेटअप मीडिया से बातचीत में रीना ने कहा, श्हम इस बार भी ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि वोटिंग के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ मुझे जो भी काम सौंपा जा रहा है, मैं उसे बखूबी निभा सकूं। वहीं नए गेटअप को लेकर रीना ने कहा कि मैं तो फैशन को फालो करती हूं।

Post a Comment

0 Comments