आजमगढ़। गुरूवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में अहरौला थाना क्षेत्र के रूपाईपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का संचालक पचास हजार इनामी नदीम घायल हो गया हैं। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने उसके पास 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद किया है।
सुखीपुर में हुई पुलिस से मुठभेड़
अहरौला पुलिस को मुखबिर के सूचना मिली कि रूपाईपुर में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री का मालिक मो0 नदीम पुत्र मु0 सईद दुर्वासा धाम से सकतपुर की ओर कही भागने के फिराक मे पैदल आ रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच कर सुखीपुर के पास पुलिस बल द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर फायर किया जाने लगा जवाबी कार्यवाही मे प्रशिक्षित तरीके से अपने आप को बचाते हुए थानाध्यक्ष ने भी अपने सरकारी पिस्टल से फायर किया गया जिसमे से एक राउण्ड अभियुक्त के पैर मे लगी। और आरोपी घायल होकर वही पर गिर गया। पुलिस ने उसे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पैसे के लालच में करते मिलावट
इस दौरान पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि सरकारी ठेके के अनुज्ञापी रंगेश यादव तथा ठेके के सेल्स मैन तथा अन्य सहयोगी साथियों के साथ मिलकर ठेके की आड़ मे व मेडिकल स्टोर संचालित करने के आड़ मे मिलावटी शराब बनवाने व बिक्री करवाने की बात को स्वीकार की। आरोपी ने बताया कि पैसे की लालच मे मिलावटी शराब को उसके शीशी के उपर फर्जी रैपर/स्टीकर तथा बारकोड लगाकर नकली अपमिश्रित शराब को असली शराब के दाम पर लोगो को बेच देते है। और यह शराब फ्लैवर युक्त होती है। सभी लोग मिलकर यह धन्धा करते है।
लाभ में होती थी हिस्सेदारी
मिलावटी शराब बेचने से जो भी लाभ मिलता है हम सब लोग आपस मे मिलकर बाट लेते है। मेरे पास टाटा की कार, व मारूती वैन तथा फहीम के मोटरसायकिल है इन्ही गाड़ियो से हम लोग अवैध मिलावटी शराब लाकर देशी शराब के ठेके मे तथा अन्य स्थानों पर पहुंचाते है। उक्त मिलावटी शराब व दवाई बनाने हेतु मेरे ही द्वारा पैकिंग के मशीन रैपर, स्टीकर, बारकोड व अन्य सभी चीजों की खरीदारी की जाती है।
0 Comments