सपा की 56 प्रत्याशियों एक और सूची जारी, फूलपुर से रमांकात व घोसी से दारासिंह चौहान को टिकट


लखनऊ। 18वीं विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को एक और सूची जारी कर दी। 56 प्रत्याशियों वाली नई सूची में जहां सपा के कई कद्दावर नेताओं के नाम हैं, वहीं दूसरे दलों से आए नेताओं को बड़ी संख्या में टिकट दिये गए हैं। लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, दारा सिंह चौहान, रमाकांत यादव आदि को उनकी परंपरागत सीटों से उतारा गया है।



सपा के पिछली बार जीते विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। इस सूची में भी गैर यादव ओबीसी नेताओं को खास तवज्जो दी गई है। बड़ी संख्या में गैर यादवों को टिकट थमाया गया है। सपा के कद्दावर नेताओं में सबसे बड़ा नाम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का है। रामगोविंद चौधरी को बलिया की बांसडीह सीट से टिकट दिया गया है।





पड़ोसी जिले गाजीपुर में जमानिया से ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर से वीरेंद्र यादव, चंदौली की सकलडीहा से विधायक प्रमुनाथ सिंह को टिकट दिया गया है। बाराबंकी की कुर्सी सीट से पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को उतारा गया है। बीच में राकेश के चुनाव नहीं लड़ने की बातें आई थीं।
उपचुनाव में धनंजय सिंह के वर्चस्व को चुनौती देकर सपा को जीत दिलाने वाले जौनपुर के मलहनी से जीते विधायक लकी यादव पर दोबारा भरोसा जताया गया है। चिल्लूपार से बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी को टिकट दिया गया है।




आजमगढ़ की सीटों पर पुराने प्रत्याशियों को ही दोहराया गया है। आजमगढ़ की लालगंज से बेचई सरोज को टिकट दिया गया है। यहां की निजामाबाद सीट से एक बार फिर आलमबदी को उतारा गया है। 85 वर्षीय आलमबदी हो सकता है इस चुनाव में सबसे उम्रदराज प्रत्याशी हों। दूसरे दलों से आए नेताओं की बात करें तो मंत्री पद छोड़कर भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान को मऊ की घोसी सीट से उतारा गया है। अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से बसपा से सपा में आए लालजी वर्मा को टिकट दिया गया है। अंबेडकर नगर की अकबरपुर से भी बसपा से आए रामअचल राजभर को उतारा गया है।




फूलपुर पवई से भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले रमाकांत यादव को उतारा गया है। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संग्राम सिंह यादव तो वही 344 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से नफीस अहमद, 347 सदर विधानसभा क्षेत्र से दुर्गा प्रसाद यादव, 348 निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से आलम बदी, 349 फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र से रामाकांत यादव, 350 दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र से कमला कांत राजभर 351 लालगंज विधानसभा क्षेत्र से बेचई सरोज के प्रत्याशियों की घोषणा की है, जबकि 3 विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर, सगड़ी व मेंहनगर विधानसभा के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं हुई है।

Post a Comment

0 Comments