बिलरियागंज में एटीएम गई महिला से 50 हजार रूपए की टप्पेबाजी, जांच में जुटी पुलिस



सदाबृज राजभर

बिलरियागंज/आजमगढ़। स्थानीय बाजार खास में स्थित यूनियन बैंक के एटीएम पर बृहस्पतिवार को एक महिला को पैसा जमा कराने में एक उचक्का उसके 50000 रुपए लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की दोपहर भगतपुर निवासी रितु पत्नी दूधनाथ अपने 86000 रुपए को लेकर यूनियन बैंक बिलरियागंज के एटीएम में पैसा जमा करने आई। वही पहले से मौजूद एक उचक्के ने महिला को बहला-फुसलाकर उसके पैसे को अपने पास लेकर एटीएम में जमा करने को कहा और उसने महिला के केवल 36000 ही एटीएम में जमा करके महिला से कहा की बैंक की शाखा में जाकर पता करो कि पैसा पहुंचा की नहीं महिला बैंक के अंदर पहुंची। इधर उचक्का 50000 रुपए लेकर फरार हो गया। वहीं थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी फुटेज के द्वारा उचक्के की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments