रायबरेली में शराब पीने से 7 की मौत, आधा दर्जन की हालत गंभीर



रायबरेली। जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा चार से बढ़कर सात हो गया है। गंभीर हालत में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान पहाड़पुर निवासी पंकज सिंह व डेढ़ऊवा निवासी चंद्रपाल ने भी दम तोड़ दिया। इनके अलावा लोधवा मऊ निवासी बचई की भी मौत की खबर है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंच कर जांच में जुटे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम पहाड़पुर स्थित एक देशी शराब के ठेके से शराब खरीदकर पीने से दर्जनभर लोगों की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात महाराजगंज सीएचसी पहुंचे। जहां पहाड़पुर निवासी सुखरानी पत्नी रामधनी व रामसुमेर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गांव के ही सरोज ( 40) ने गांव में ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा पूरे छत्ता निवासी बंटी (55) की उनके घर पर हो गई। इसके अलावा लोधवा मऊ में भी एक व्यक्ति की भी मौत की खबर आ रही है। क्षेत्राधिकारी रामकिशोर ने बताया कि एक महिला समेत चार लोगों की मौत हुई है। कुछ लोगों की हालत बिगडऩे की भी सूचना है। मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शराब पीने से हुई मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments