विकास गुप्ता
दोहरीघाट/मऊ। स्थानीय नगर के प्रमुख समाजसेवी स्व कालिका प्रसाद के प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी इन्द्रावती देवी ने श्री कालिका प्रसाद सेवा मिशन का शुभारंभ किया। वहीं एक गरीब परिवार की कन्या को गोद लेकर उसके विवाह हेतु 1 लाख 11 हज़ार रु. एवं उसकी शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च का बीड़ा उठाया। इसके साथ ही गरीबों में 50 कम्बल भी वितरण किया।
सामाजिक स्थलों के लिए करोड़ों की भूमिदान
दोहरीघाट के प्रमुख समाज सेवी स्व. कालिका प्रसाद जी का देहांत 23 जनवरी 2021 को लखनऊ के पीजीआई में 75 वर्ष की आयु में हुआ था। युवावस्था से ही सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका रखने वाले स्व. कालिका प्रसाद के जाने के बाद समाज में एक निर्वात की स्तिथि बन गयी है। समाज के हर वर्ग की मदद को तत्पर स्व. श्री कालिका प्रसाद ने अपने जीवनकाल में कई अभूतपूर्व कार्य किये उन्होंने महिला शिक्षा महाविद्यालय एवं मंदिर जैसे सामाजिक स्थलों के लिए करोड़ों की भूमि दान की उसके साथ ही उन्होंने समाज के निचले तबके के कई परिवार की लड़कियों के विवाह का पूरा खर्च उठाया जिसके लिए परिवारीजन आज भी कृतज्ञ है।
श्री कालिका प्रसाद सेवा मिशन का शुभारंभ
उनके जाने के एक वर्ष बाद भी परिवार के लोग उस वेदना से उबर नही पाए है इस वजह से उन्होंने स्व. कालिका प्रसाद के सामाजिक कार्याे को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है जिसके लिए 23 जनवरी को प्रथम पुण्यतिथि के दिन पत्नी इंद्रावती देवी पुत्र अवधेश, राजेश गुड्डू, बृजेश, प्रभात एवं पुत्री रीता व रेखा गुप्ता द्वारा श्री कालिका प्रसाद सेवा मिशन का उद्धघाटन किया गया साथ ही एक गरीब परिवार की कन्या को गोद लेकर उसके विवाह हेतु 1 लाख 11 हज़ार रु. एवं उसकी शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च का महादान दिया गया। दान पाने वाले लाभार्थिनी के पिता महेश पुत्र बनारसी व माता किरण जो दोहरीघाट निवासी है।
गरीबों में 50 कंबल का वितरण
इसके साथ ही गरीबो को 50 कम्बल भी वितरण किया जिससे उन्हें ठंड से राहत मिलेगी। कार्यक्रम में लगभग एक हज़ार लोग शामिल हुए जहां प्रसाद भोज का वितरण हुआ इस दौरान उत्तर प्रदेश के जाने माने आंख सर्जन प्रेमा नेत्रालय मऊ के डॉ. पवन मद्धेशिया, पार्वती महिला महाविद्यालय के मुखिया लाल विहारी दुबे, नगर के पूर्व चेयरमैन त्रिलोकी सोनकर एवं समाज सेवी बृजेश गुप्ता समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।
0 Comments