देश के सबसे लंबे धर्मेद्र प्रताप सिंह ने थामा सपा का दामन



लखनऊ। देश के सबसे लंबे आदमी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है। वे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें धर्मेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होते ही लोग धर्मेंद्र प्रताप सिंह के बारे में जानने की कोशिश करने लगे।

एशिया के सबसे लंबे पुरुषों में से एक

प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं। धर्मेंद्र 46 साल के हैं और उनकी लंबाई 8 फीट 2 इंच है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है और उन्हें एशिया के सबसे लंबे पुरुषों में से एक के रूप में भी देखा जाता है। सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की सदर तहसील के नरहरपुर कसियाही गांव के रहने वाले हैं।

लंबाई की वजह से नहीं हुई शादी

धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने हिंदी से मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) तक पढ़ाई की है। उनके घर से बाहर निकलने पर लोगों का बड़ा हुजूम उमड़ पड़ता है और सेल्फी लेने वालों का मजमा लग जाता है। वहीं, धर्मेंद्र रोजगार की तलाश में भटकते रहते हैं। लंबाई अधिक होने की वजह से उन्हें झुकने में दिक्कत होती है और इसी वजह से नौकरी भी नहीं मिली और न ही शादी हुई। इनके कई रिश्तेदारों ने शादी कराने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।

Post a Comment

0 Comments