लखनऊ। यूपी के बुलंदशहर सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने ने कहा कि वह सरदार नगर गांव में जनसंपर्क कर रहे थे कि उनके मोबाइल फोन पर आई एक काल में उनको जान से मारने की धमकी की गई। फोन किसी दूसरे देश से किया गया है क्योंकि फोन नंबर में सिर्फ सात अंक ही है। जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी ने तहरीर में उक्त फोन नम्बर को भी अंकित किया है। उन्होने कहा कि वह इस प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और उनका जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा। इस बीच सहायक पुलिस अधीक्षक शशांक सिंह ने बताया कि प्रदीप चौधरी की तहरीर के आधार पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज हुआ है। जिस नंबर से प्रदीप चौधरी को फोन किया, उस नंबर की जांच पुलिस की सर्विलांस टीम ने शुरू कर दी है।
0 Comments