आजमगढ़ टीईटी नकल गैंगः गिरफ्तार बाबू होगा निलंबित, हटेंगे डीआईओएस

जिलाधिकारी ने एडीएम की जांच रिपोर्ट पर शासन व निर्वाचन आयोग को भेजी संस्तुति




आजमगढ़। पेपर आउट होने के बाद दुबारा हुए टीईटी परीक्षा के दौरान नकल कराने वाले गैंग में डीआइओएस कार्यालय के बाबू धर्मेंद्र राय उर्फ बबलू राय की गिरफ्तारी के बाद अब जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा पर भी शिकंजा कस गया है। एडीएम प्रशासन की जांच में डीआइओएस की पर्यवेक्षणीय दायित्व में शिथिलता की बात सामने आई है। उनकी रिपोर्ट पर डीएम अमृत त्रिपाठी ने एक पत्र भेजकर डीआइओएस के तबादले, विभागीय कार्रवाई और बाबू के निलंबन की संस्तुति करते हुए शासन एवं निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेजी है।

पुलिस 23 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा में नकल गैंग में कथित शामिल 22 लोग हत्थे चढ़ गए। गिरोह में डीआइओएस कार्यालय का बाबू धर्मेंद्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय भी शामिल है। उसकी संलिप्ता को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एडीएम (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र से जांच कराई तो पाया गया कि डीआइओएस का अपने ही बाबू की गतिविधि पर नजर नहीं थी।

Post a Comment

0 Comments