अमरोहा। गजरौला के रमाबाई डिग्री कोलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा की दूसरी पाली में परीक्षा देते समय एक गर्भवती अभ्यर्थी को अचानक से प्रसव पीड़ा हो गई। आनन-फानन में महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उन्होंने बेटी को जन्म दिया। इससे स्वजन के चेहरे खिल गए। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह से महिला के बारे में भी जानकारी ली।
परीक्षा छूटने से 20 मिनट पहले प्रसव पीड़ा
जिला सम्भल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव नंदपुर बीटा निवासी कपिल कुमार अपनी पत्नी रेनू को लेकर गजरौला के रमाबाई डिग्री कॉलेज में शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आए थे। उनकी पत्नी गर्भवती भी हैं। पहली पाली की परीक्षा देने के बाद उनकी पत्नी रेनू दूसरी पाली के परीक्षा दे रही थी कि परीक्षा छूटने से 20 मिनट पहले ही अचानक से रेनू को प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई। परीक्षा केंद्र में रेनू ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी तो हलचल मच गई। आनन-फानन में सरकारी एंबुलेंस को परीक्षा केंद्र पर बुलाया और फिर पास के ही सरकारी अस्पताल में गर्भवती अभ्यर्थी को भर्ती करवा दिया। यहां पर गर्भवती ने बेटी को जन्म दिया। सकुशल बेटी को जन्म देने के बाद स्वजन के चेहरे खिल गए। बेटी के पिता कपिल ने अस्पताल स्टाफ को मिठाई भी खिलाई।
0 Comments