40 लाख की ठगी करने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार-जाने क्या है मामला



कानपुर। महाराष्ट्र के पुणे जिले में वाइन शाप का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर कारोबारी से 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले पति-पत्नी को शिवाजी नगर पुलिस ने नौबस्ता क्षेत्र के किदवई नगर के-ब्लाक स्थित मकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम दोनों को शुक्रवार शाम अपने साथ पुणे ले गई। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिला के शिवाजी नगर थाना प्रभारी अतुलक्षीर सागर ने बताया कि जून 2021 में शिवाजी नगर निवासी कारोबारी ने एक महिला और एक पुरुष के खिलाफ एक्साइज अधिकारी बनकर वाइन शाप का लाइसेंस दिलाने का झांसा देकर 40 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दोनों आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही थी।

थाना प्रभारी अतुल क्षीर सागर के मुताबिक, मामले में आरोपितों के नंबर बंद होने पर उनकी सीडीआर निकाली गई थी। सीडीआर में उस नंबर से कई और नंबर पर भी बात हुई थी। उन नंबर की डिटेल निकलवाई गई तो आरोपित का एक परिचित का नंबर मिल गया। उससे संपर्क करने पर आरोपित का नया नंबर ट्रेस हुआ, जिसकी लोकेशन कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवई नगर के-ब्लाक की निकली। गुरुवार को पुलिस टीम नौबस्ता थाने पहुंची और वहां की थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना की टीम के साथ आरोपितों के घर दबिश देकर दबोच लिया। दोनों आरोपितों ने अपना नाम शुभम गौड़ और उसकी पत्नी रंजना गौड़ बताया। शिवाजी नगर थाना प्रभारी अतुलक्षीर ने बताया कि आरोपितों के घर से महाराष्ट्र के नंबर की लग्जरी कार भी बरामद हुई है। कार को बरामद करके आरोपितों को लेकर शुक्रवार शाम पुणे के लिए टीम रवाना हो गई।

Post a Comment

0 Comments