मुबारकपुर में फर्जी दस्तावेज देकर बना ग्राम प्रधान, हुई जांच...पहुंचा जेल



आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव विकास खंड में एक युवक फर्जी आधार कार्ड व मतदाता कार्ड के साथ ही फर्जी शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हो गया। लेकिन जब जांच हुई तो युवक का कारनामा उजागर हो गया। पुलिस ने ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, सठियांव ब्लाक के सिकठी शाह मोहम्मदपुर ग्राम निवासी मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद अकील के खिलाफ मुबारकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई कि उक्त युवक ने फर्जी मतदाता कार्ड व आधार कार्ड बनवाकर ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उसने फर्जी शपथ पत्र भी प्रस्तुत किए गए अभिलेखों में संलग्न किया है। पुलिस द्वारा की गई विवेचना के बाद आरोप सत्य पाए जाने पर आरोपी ग्रामप्रधान मोहम्मद साकिब के खिलाफ भा.द.वि. धारा 419, 420, 467, 468, 470 व 471 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 (क) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। शनिवार को मुबारकपुर थानाप्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक शंकर कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ आरोपी साकिब के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0 Comments