राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने बाबरी विध्वंस को ब्लैक डे के रूप में मनाया
आजमगढ़। मुहम्मदपुर में सोमवार को राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल ने हाथों में काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाया। इस दौरान यूथ प्रदेश अध्यक्ष नुरूल हुदा ने कहा कि ब्लैक डे पर अफ़सोस है कि आज लोग भूल चुके हैं सारी सियासी पार्टियां डॉ अंबेडकर की जयंती तो मना रहीं हैं पर 6 दिसंबर 1992 की घटना क्यों भूल गयी ? इसमें क़ुसूर उन सो काल सेकुलर पार्टियों की नहीं बल्कि गैर राजनैतिक मुसलमानों की है जो वोट की लालच में पहले कुछ पार्टी मना लेती थीं पर अब क्यों नहीं आप का दर्द बाटता यह एक सवाल है ? उन्होंने कहा कि आज सोचने का मुक़ाम है अगर सियासी तौर पर मजबूत होते, बेदार होते और एक प्लेटफार्म पर होते तो पूरा देश अम्बेडकर जयंती के साथ साथ बाबरी विध्वंस को भी याद किया जाता। इसमें मुख्य रूप से तलहा रशादी पार्टी प्रवक्ता, शक़ील ज़िला प्रभारी एवं नोमान खान ज़िला अध्यक्ष समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 Comments