प्रयागराज। शहर में शिवकुटी क्षेत्र स्थित मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) से एमटेक फाइनल ईयर की छात्रा जया पांडेय पुत्री विजय कुमार की रहस्यमय ढ़ग से मौत हो गई। जया मूल रूप से रोहतास बिहार की रहने वाली थी। वह संस्थान के आईएचबी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है। परिवार के लोग भी मौत को लेकर संशकित हैं क्योंकि उनका कहना है कि उसे कोई बीमारी तो थी नहीं, फिर उसने कौन सी दवा और क्यों खाई थी। यह रहस्य बना हुआ है।
बताया जाता है कि शनिवार देर रात अचानक छात्रा जया पांडेय की तबीयत खराब हुई। संस्थान के कर्मचारी उसे हास्टल से शिवकुटी के निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत सीरियस बताकर दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिर सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार दोपहर बाद उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर शिवकुटी पुलिस असपताल पहुंची और फिर शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवाया। छात्रा के परिवार के लोग भी खबर पाकर रोहतास से यहां सुबह पहुंच गए थे। पिता विजय का कहना है कि डाक्टरों ने बताया है कि बेटी ने बीपी की एमालोसेफ एटी नामक दवा की 45 गोलियां खाई थी। मगर जया को न तो कोई तनाव था और न ही ब्लड प्रेशर अथवा दूसरी कोई बीमारी थी। आरोप लगाया कि बेटी को दवा जबरन खिलाई जा सकती है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच और डाक्टरों की सलाह के अलावा विसरा की रासायनिक जांच कराने पर साफ होगा कि छात्रा ने क्या निगला था। निदेशक एमएनएनआइटी प्रो. राजीव त्रिपाठी ने अनुसार छात्रा ने दवा की कुछ गोलियां खाई थी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और मृत्यु हुई। पिता के द्वारा लगाए जा रहे आरोप सही नहीं है। वहीं सीओ कर्नलगंज का कहना है कि फोरेेंसिक टीम से हास्टल के कमरे की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments