कोरोना काल में भाई-बहन और बुआ-बबुआ नहीं आए नजरः योगी

सपा के लोगों ने आजमगढ़ को बनाया था आतंक का गढ़

सीएम ने लालगंज संसदीय क्षेत्र में 122.43 करोड़ 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास



अखिलेश मिश्र

लालगंज/आजमगढ़। सहयोग इंटर कॉलेज मई खरगपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन लगभग 2.35 मिनट पर हुआ आगमन होते ही जय श्री राम भारत माता की जय का नारा लगने लगा मंच पर उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान सीएम द्वारा लालगंज संसदीय क्षेत्र में 122.43 करोड़ 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि आज भीमराव अंबेडकर का 66 वा परिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा है भारत के यशस्वी मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बिना भेदभाव के विकास किया जा रहा है। 7 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में विकास कार्य हुआ है वही 2017 से पहले सत्ता में रहे इन कार्यों को नहीं कर पाई जिसमें बिजली रसोई स्वास्थ आदि तरह की योजनाएं जनता को उपलब्ध नहीं करा पाई थी। उन्होंने कहा सपा बसपा कांग्रेस तमाशबीन बनी रहती थी किसी गरीब के जमीनों पर कब्जा करवाया करती थी सपा के राज में आतंक बना हुआ था धर्मशाला में कमरा नहीं मिलता था आजमगढ़ के इस आतंक से भारतीय जनता पार्टी में छुटकारा दिलाया है।

 उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में सुहेलदेव विश्वविद्यालय के नाम से स्थापना हुआ है गाजीपुर में चना चबवा देने का काम किए थे आजमगढ़ की सही पहचान आर्यमगढ़ से होगी। सपा बसपा दलितों पर अत्याचार उनके जमीनों पर कब्जा करवाया करती थी यहां के लोगों ने भले ही सांसद नहीं चुने लेकिन आजमगढ मैं हमेशा भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास होता रहा अब आप लोग ढाई घंटे में पूर्वांचल एक्सप्रेस से लखनऊ पहुंच सकते हैं आपको आजमगढ़ से ही दुबई सिंगापुर थाईलैंड आदि जगहों पर जाने के लिए प्लेन की सुविधा मिलेगी अब आपको दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा सपा बसपा कांग्रेस इन कामों को नहीं किया वह आप लोगों को नहीं मानती है वह सिर्फ अपना अपना परिवार अपना कुनबा मानती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री भारत के लोग ही उनका परिवार है और मेरा परिवार उत्तर प्रदेश है।
कोरोना काल में विधायक अरुण कांत यादव, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, पूर्वांचल विकास बोर्ड उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष ऋषि कांत राय सहित आदि कार्यकर्ता ने कोरोना काल में लोगों की मदद किए वहीं विपक्ष के सांसद व विधायक जनता के बीच नहीं दिखाई दिए भाई बहन भी गायब थे बुआ बबुआ भी गायब थे संघर्ष की घड़ी में जो साथी आपके साथ हो उसी के साथ रहना चाहिए अवसर वादियों के साथ नहीं रहना चाहिए आप लोगों को फ्री में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है फ्री राशन दिया जा रहा है अब आप लोगों को दिसंबर से लेकर होली तक दो बार फ्री राशन मिलेगा अंतोदय कार्ड धारकों को 1 किलो दाल खाद्य सामग्री 1 किलो नमक दिया जाएगा इन सभी सामग्रियों को सपा बसपा खा जाती थी मुख्यमंत्री द्वारा अपील किया गया कि नया वायरस आ गया है आप लोग सतर्क रहें कोरोना का टीका लगवा ले किसानों के खाते में मुआवजा चला गया है दलालों की दलाली खत्म कर दी गई है जाति क्षेत्र के नाम पर विपक्ष दंगा करवाती थी और गुंडाराज बना कर रखी हुई थी मुख्यमंत्री द्वारा गोल्डन कार्ड आवास ग्रामीण आवास सहित आदि योजनाओं का चेक प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमें आलोक, गुड़िया, संदीप प्रजापति, सीमा सिंह, विनीता वर्मा, अनीता देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, सीमा, सुनीता भारद्वाज सहित आदि लोगों को दिया गया ।
इस अवसर पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ,पूर्वांचल विकास बोर्ड नरेंद्र सिंह ,विजय बहादुर पाठक ,विधायक अरुण कांत यादव ,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ,पूर्व सांसद नीलम सोनकर ,जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ,डॉ केडी राम ,शकुंतला चौहान, चेयरमैन विजय सोनकर, कन्हैया लाल, रजनीकांत त्रिपाठी, संचीता श्री चौहान, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, विनोद राय, योगेंद्र राय, सुनील सिंह डब्बू ,दीपक राय ,अरविंद कनौजिया, उत्कर्ष तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन चारों तरफ सतर्क रहा।

सपा-बसपा में करनी पड़ती चापलूसीः अरूण कांत

भाजपा विधायक अरुण कांत यादव ने कहा कि मैं पहले बसपा में था इस सपा में अब मैं भाजपा में हूं मैं भाजपा में क्यों आया मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूं मुझसे बसपा में और सपा में कुछ करना होता था तो लोगों की चापलूसी करनी पड़ती थी इसीलिए मैं भारतीय जनता पार्टी में आ गया हूं और वर्तमान में विधायक हूं मुझे भारतीय जनता पार्टी  नीतियों पर खरा उतरती है मेरे पिताजी सपा में हैं और वह हमेशा योगी जी की गलतियां निकालते रहते हैं। पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि पहली बार उत्तर प्रदेश को ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो 24 घंटे में 20 घंटा काम करता है मुख्यमंत्री जी किसी के धमकाने से नही डरते व सहीकाम के लिए कभी नही झुकते ऐसा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का विकास देश का रोल मॉडल बना है आजमगढ़ की धरती को मुख्यमंत्री जी सभी लोगों को अच्छी तरह जानते हैं पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन पर काम करेंगे और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा पौधरोपण करने में आगे है।

Post a Comment

0 Comments