सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना में जमीन अधिग्रहण को 20 करोड़ रुपये जारी



गोरखपुर। गोरखपुर की सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन परियोजना में जमीन अधिग्रहण के लिए केन्द्र सरकार ने 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 1320.75 करोड़ की इस रेललाइन परियोजना का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। इस रेल लाइन के लिए 535 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। अधिग्रहण के लिए रेलवे ने कुछ गांवों की सूची जिला प्रशासन को भेज दी है।

सहजनवा-दोहरीघाट के बीच बनेंगे 12 स्टेशन

सहजनवा से दोहरीघाट के बीच बनाए जाने वाले 12 स्टेशनों में एक जंक्शन, सात क्रासिंग स्टेशन और चार हाल्ट बनाने का खाका खींचा जा रहा है। इसमें सहजनवा, खजनी, उनवल, बांसगांव, गोला बाजार, बड़हलगंज, दोहरीघाट स्टेशन समेत चार हाल्ट शामिल है। इस परियोजना के पूरा होने से गोरखपुर से बनारस की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। वहीं इस रेल मार्ग से लोग बलिया, छपरा, दिल्ली, लखनऊ समेत अन्य महानगरों में जाने के लिए सीधे रेल सेवा से जुड़ जाएंगे। साथ ही विकास के द्वार भी खुलेंगे। इस संबंध में सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नई रेल लाइन के लिए 535 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। भूमि का प्लान तैयार कर उसका सत्यापन किया जा रहा है। 52 हेक्टेयर भूमि का प्रस्ताव संबंधित जिला प्रशासन को भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments