रेप के बाद गला दबाकर हुई थी लापता मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार



आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावां गांव की पांच वर्षीया बच्ची की बलात्कार करने के बाद गला दबा कर हत्या की गई थी। हत्या करने के बाद बालिका का शव बोरे में भरकर पोखरी में फेंक दिया गया था। छः दिन से लापता बालिका का गांव के बाहर दो दिन पूर्व मंगलवार का पोखरी में शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस संबंध में अब्दुल्ला पुत्र गालिब निवासी कुसहाँ थाना को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मे प्रयुक्त एक गमछा, पीड़िता का क्लिप, एक अदद बोरी व पत्थर बरामद कर लिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 दिसंबर की शाम दुकान से घर जाते समय मासूम बालिका गायब हो गई थी। मंगलवार को गांव के उत्तर तरफ घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक पोखरी में उसका शव मिला था। पिता ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच कर रही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। लेकिन कुछ पता नहीं चला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के बाद गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामू के घर आए युवक ने दिया वारदात को अंजाम

कमरांवा में मामू के घर आए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उस दिन शाम को पांच वर्षीय बालिका अपने दुकान के सामने खेल रही थी मै अपने मामू जिनका घर बन रहा है उसी का देखरेख करने आया था वही पर खड़ा था कि बालिका को देखकर मेरी नियत खराब हो गयी और मै बालिका को अपने मामू जिनका घर बन रहा था उसी मे ले जाकर उसके साथ रेप किया। लेकिन जब वह चिल्लाने लगी तब मैने उसका गला दबाकर मार दिया। पकड़े जाने के डर से मैने उसको बोरी मे भरकर बगल के तालाब मे फेक कर पत्थर से दबा दिया था।

Post a Comment

0 Comments