नगर निगम की ट्रक ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मी को 200 मीटर तक घसीटा, एक की मौत, दूसरा गंभीर



मेरठ। नगर निगम की ट्रक ने शनिवार रात बाइक सवार पर दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मारी। उसके बाद करीब 200 मीटर तक घसीटता हुआ तेजगढ़ी चौराहे को पार कर गया। पुलिस कर्मियों को ट्रक के नीचे से घसीटता देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी दौड़े। पुलिस कर्मियों की हालत को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ ट्रक में तोडफ़ोड़ का प्रयास करने लगी। तभी चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने भीड़ को रोका और घायल हैडकांस्टबलों को अस्पताल पहुंचाया। जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मौत की खबर घर पंहुची तो हेड कांस्टेबल शीशपाल के घर उनके भतीजे की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, सहारनपुर के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के सोना अर्जुनपुर गांव निवासी हेड कांस्टेबल आनंद और नकुड थाना क्षेत्र के तीरपड़ी गांव निवासी हेड कांस्टेबल शीशपाल पुलिस लाइन में तैनात है। शनिवार को बाइक पर सवार होकर शीशपाल और आनंद सीओ ब्रह्मपुरी के ऑफिस से कागजात लेने के लिए गए थे। वहां से पुलिस लाइन वापस लौट रहे थे। तेजगढ़ी चौराहे पर लाल बत्ती होने की वजह से आनंद ने बाइक को रोक दिया। तभी पीछे से आ रहे नगर निगम के बेकाबू ट्रक ने दोनों पुलिसकर्मियों की खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों को 200 मीटर तक घसीटता हुआ तेजगढ़ी चौराहे को पार कर गया। ट्रक के नीचे आने से शीशपाल के पेट में ट्रक के नीचे से लोहे की नुकीली राड घुस गई, जबकि आनंद को भी ट्रक कुचलता हुआ आगे निकल गया। हादसे के दौरान तेजगढ़ी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। तभी दोनों पुलिसकर्मियों को बीच सड़क से उठाकर पुलिस जीप में डाला गया। वहां से दोनों को आनंद अस्पताल ले जाया गया, जहां सर्जरी के दौरान शीशपाल की मौत हो गई, जबकि आनंद की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों ही पुलिसकर्मियों के परिवार को सूचना दे दी गई है। परिवार के लोग सहारनपुर से मेरठ के लिए रवाना हो चुके हैं। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी हादसे के दौरान ड्यूटी पर थे। पुलिस ने नगर निगम के बेकाबू ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मियों के स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments