अपने हुए बेगाना तो डीएम के नाम की वसीयत, जाने क्या है माज़रा




आगरा। जिलाधिकारी महोदय, मेरा नाम गणेश शंकर पांडेय है। मैं निरालाबाद पीपलमंडी का रहने वाला हूं। मैं चार भाइयों में सबसे बड़ा हूं। बही नंबर एक, जिल्द 287 के पृष्ठ 215 से 218 के क्रमांक 13827 पर जो जमीन है उसका बैनामा 30 मार्च 1983 को कराया गया है। कुछ समय के बाद जमीन का बंटवारा कर लिया गया। मकान का अगला हिस्सा मेरे पास है। मेरे दो पुत्र और तीन बेटियां हैं। बीस साल पूर्व मुझे घर से निकालने का प्रयास किया गया। इसमें पत्नी उर्मिला ने भी साथ दिया। अभी अपने भाइयों और भतीजे के साथ रह रहा हूं। अपनों ने जिस तरीके से परेशान किया। उससे मैं व्यथित हूं। इसलिए मैं यह जमीन आपके नाम कर रहा हूं। कुछ इन्हीं शब्दों के साथ गणेश शंकर ने जमीन की वसीयत की है। जिले में डीएम के नाम वसीयत का यह पहला मामला प्रकाश में आया है। पूरे मामले को देखते हुए एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने सब रजिस्टर और थाना को वसीयत की कापी भेजी है। गणेश की जो भी जमीन है, उसे डीएम के नाम पर चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

गणेश ने वसीयत में लिखा है कि जब तक मैं जिंदा हूं। अपनी चल और अचल संपत्तियों का मालिक व स्वामी रहूंगा। मरने के बाद मेरे हिस्से की जमीन डीएम आगरा के नाम हो जाएगी। मैं पूरी तरह से फिलहाल स्वस्थ हूं। मानसिक रोग से पीड़ित नहीं हूं। गणेश ने बताया कि बड़े बेटे दिग्विजय शंकर पांडेय ने जमीन हड़पने का प्रयास किया है। कई कागजों में जबरन हस्ताक्षर करा लिए गए हैं। फर्जी वसीयत बना सकता है। इसलिए पूर्व में जो भी कागज हैं, वह अवैध और अमान्य समझे जाएं। गणेश ने बताया कि मुकदमा संख्या 1036/18 गणेश शंकर बनाम दिग्विजय शंकर अपर सिविल जज प्रवर खंड कोर्ट नंबर चार में विचाराधीन है।

Post a Comment

0 Comments