विजय यादव
मार्टिनगंज/आज़मगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के पल्थी बाजार में बुधवार को श्री रामलीला समिति की तरफ से मेला मैदान में दंगल का आयोजन किया गया। पूर्वांचल के नामचीन पहलवान कुश्ती में शामिल हुए। दंगल देखने के लिए पल्थी समेत आस-पास के गांव से लोगों की भीड़ जुटी रही। दंगल का शुभारंभ फूलपुर पवई विधायक अरुण कांत यादव द्वारा किया गया। इस प्रातियोगिता में इलाहाबाद, सुल्तानपुर गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़ नीबी, मऊ, अम्बेडकर नगर, वाराणसी आदि जिलों के 50 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई। दर्शकों ने तालियां और शोर मचाते हुए पहलवानों का हौसला बढ़ाते रहे। विजयी पहलवानों को समिति व फूलपुर विधायक अरुण कुमार यादव द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नीबी के बुजुर्ग पहलवान रामनयन यादव ने गदाभाजन कर अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। शाम तक अखाड़े में कुश्ती देखने के लिए भीड़ उमड़ी रही। अंत में कुश्ती के निर्णायक दौर में 12 हजार इनाम कि कुश्ती वाराणसी के मोनू एवं आज़मगढ़ नीवी के निगम यादव के बीच हुई। जिसमें निगम यादव ने परचम लहराया। लालू इलाहाबाद एव सूर्य प्रकाश और सुजीत जौनपुर तथा बिजय आज़मगढ़ की 10-10 हजार की कुश्ती बराबरी पर रही। इस दौरान आज़मगढ़ नीबी का कुश्ती प्रतियोगिता में दबदबा रहा । संचालन अभिषेक यादव ने किया। रेफरी राम अचल यादव एवं तिजू सेठ रहे। इस मौके पर इंद्रेश यादव जेई, कृष्णकांत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फूलपुर टाइगर यादव उर्फ मृगांक, बजरंगी यादव, अजय यादव, सूर्यभान यादव, सर्वेश कश्यप, प्रधान बिनोद सोनकर, श्रीकांत, बीडीसी अजय कुमार सोनकर, पूर्व प्रधान जुड़ावन यादव, बिक्की, आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments