देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर मोड़ पर हुई हादसा
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर मोड़ पर बुधवार को दोपहर करीब 1.30 बजे 4 बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में गुड्डू पुत्र शाह आलम निवासी कस्बा देवगांव, प्रकाश उर्फ पक्का यादव पुत्र सत्यनारायण निवासी चकिया भगवानपुर थाना देवगांव, अशहद पुत्र पाखरं निवासी करहा मोहम्मदाबाद जिला मऊ, मंजूर पुत्र सलाहुद्दीन निवासी करहा तथा अरशद पुत्र महरुद्दीन निवासी करहा मोहम्मदाबाद जिला मऊ के है। सूचना देने के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और प्रकाश के परिजन सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। खबर लिखे जाने तक सभी का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज लालगंज अनिल कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल इसरार शेख भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंच गए और सभी घायलों का उन्होंने हाल जाना।
0 Comments