बटेश्वर पशु मेले में देश भर के व्यापरियों का जमावड़ा
आगरा। बटेश्वर पशु मेले में देश भर के किसान और पशु व्यापारियों का जमावड़ा शुरू हो गया है. मेले में ऊंट और घोड़ों के करतब लोगों का आकर्षक का केन्द्र बना रहा हैं. मेले में 25 लाख की घोड़ी काजल के ठुमके लोगों को दीवाना बना रही है. 34 महीने की दो दांत वाली नकुली किस्म की घोड़ी काजल अपने ठुमकों से आने वाले लोगों को लुभा रही है. घोड़ी के मालिक चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी के निदेशक कुंवर मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया उनके यहां चार पीढ़ियों से घोड़ों का व्यापार हो रहा है.वह महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों के लोगों को घोड़ियां दे चुके हैं लेकिन काजल की टक्कर कोई घोड़ी नही है. नकुली नस्ल की घोड़ी काजल की खुराक भी कुछ अलग ही है. यह चार लीटर दूध प्रतिदिन पीती है. चना, चौकर तथा सर्दियो में काजू किशमिश के साथ देशी घी भी पिलाया जाता है. विदेशी सैलानियों को हार्स सफारी का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है. 25 लाख की घोड़ी काजल विशेष डिमांग पर उपलब्ध कराया गई है. हार्स सफारी का आयोजन करने वाले चंबल वाइल्ड लाइफ सफारी के निदेशक कुं मुनेन्द्र पाल सिंह बताते हैं कि सैलानियों की काजल की बहुत मांग रहती है.
0 Comments