मुकेश सिंह
मेहनगर/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र मेहनगर खुटवा चक खुटवा सचिन राम पुत्र भुवाल राम उम्र 25 वर्ष बीती शाम 7:30 बजे दीपावली के त्यौहार में बाजार मेंहनगर सामान लेने जा रहा था। गांव से बाहर जैसे ही नहर पर पहुंचा कि नहर पुलिया अक्षयबर नगर की तरफ से आजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर मारुति कार ने सचिन की मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया, जिससे युवक लहु लुहान होकर गिर पड़ा मारूति चालक मौके से फरार हो गया। गांव के कुछ लोगो ने देखा कि युवक अचेत अवस्था में गिरा हुआ पड़ा था, सचिन के पिता भुवाल को सूचना दी गई। ग्रामीणों के सहयोग से सचिन को जिला प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अभी भी युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
0 Comments