प्रधानमंत्री ने किया केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति की स्थापना
अखिलेश मिश्र
लालगंज/आजमगढ़। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री के द्वारा आदि शंकराचार्य जी की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष में लालगंज ब्लाक के शिव मंदिर बड़ागांव में प्रधानमंत्री के उद्घाटन का संबोधन लाइव प्रसारण मंदिर प्रांगण में किया गया ।जिसमें जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय साथ ग्रामवासी तथा उपस्थित भाजपा जनों ने प्रसारण देखा। कार्यक्रम के समाप्त होने के पश्चात मंदिर में भजन कीर्तन पंडित शिव शंकर तिवारी व अशोक शुक्ला के द्वारा किया गया ।उपस्थित लोगों में प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय, संतोष राय, ग्राम प्रधान रविंद्र राय, युवा मोर्चा अध्यक्ष लालगंज आनंद कुमार राय, श्रीकांत राय, अवनीश राय बंटी, सुभाष राय, जनार्दन राय ,अशोक राय, राजकुमार चौहान ,विखम प्रजापति, शुभम राय ,शुभम राय सोनू विश्वकर्मा, बोलो बाबा अशोक तिवारी, मंगला प्रसाद तिवारी मंदिर के पुजारी तेरस दास, अनिल राज गुप्त सुभाष सोनकर, सुभाष प्रजापति ,उदयी कनौजिया ,सनी राय ,पप्पू राय ,उपेंद्र राय ,सुरेंद्र राय बहादुरपुर शशि भूषण, शुभम अनुराग राय ,संतोष गुप्ता तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे। भजन कीर्तन शिव शंकर शुक्ल व अशोक शुक्ल के द्वारा संपन्न किया गया।
0 Comments