13 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह करेंगे आजमगढ़ विश्वविद्यालय का शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लिया कार्यक्रम की रूपरेखा का जायजा
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यशपालपुर आजमबांध क्षेत्र मे प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से विश्वविद्यालय की कार्ययोजना तैयार कर ली है। आगामी 13 नवम्बर को शिलान्यास की कार्रवाई होने जा रही है। आजमगढ़ में विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा में नया प्रतिमान स्थापित करने जा रहा है। साथ ही आजमगढ़ के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ व्यापक रोजगार की संभावना को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र का अनुसरण कर राज्य सरकार के प्रयास से आजमगढ़ विकास के नए मार्ग पर चल पड़ा है। विकास के क्षेत्र में आजमगढ़ नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। उन्होने कहा की आजमगढ़ का अपना विश्वविद्यालय होगा, आजमगढ़ का ही अपना हवाई अड्डा होगा। उन्होंने कहा की आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का मुख्य केंद्र बिंदु भी होगा। एयर कनेक्टिविटी एवं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बन जाने से आजमगढ ब्यवासायिक गतिविधियो का केन्द्र बन जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनपद मे औद्योगिक विकास के साथ ही भौतिक बिकास के क्षेत्र मे भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहाकि जनपद आजमगढ उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से बिकास के नये कृतिमान स्थापित करेगा।
उन्होंने गोवर्धन पूजा पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आजमगढ़ ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। आजमगढ़ के लोग प्रफुल्लित व उत्साहित होंगे। सरकार के सकारात्मक प्रयास से जुड़ कर हर नागरिक आजमगढ़ को नई पहचान दिलाने में अपना योगदान देगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी राजेश कुमार ने राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुतीकरण किया। उन्होने प्रथम चरण मे बनने वाले कुलपति कार्यालय/आवास, प्रशासनिक भवन, महिला व पुरूष छात्रावास एवं पहुंच मार्ग की कार्य योजना से अवगत कराया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो के साथ ही मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीआईजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments