नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का अगला कोच नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा कोच रविशास्त्री की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल आईसीसी टी 20 विश्वकप के बाद खत्म हो जाएगा। यह जानकारी भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर दी है। बीसीसीआई के अनुसार सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया है। राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से अपना काम संभालेंगे। कोच की नियुक्ति के लिए 26 अक्टूबर को आवेदन मंगाए गए थे। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना बहुत बड़ा सम्मान है। वास्तव में मैं इसके लिए बहुत उत्सुक हूं। रवि शास्त्री के नेतृत्व में भारतीय टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने द्रविड़ की नियुक्ति पर कहा कि बीसीसीआई राहुल द्रविड़ का भारत की सीनियर टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता है। वहीं सचिव जय शाह ने कहा कि राहुल द्रविड़ से बेहतर कोई शख्स नहीं है मुझे उन्हें भारत की मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होते देखकर खुशी हो रही है।
0 Comments