विकास खण्ड फूलपुर के चकिया चकमुर्तजा में फार्म मशीनरी बैंक की विधिवत स्थापना
आजमगढ़। जय जवान ,जय किसान के साथ अब जय विज्ञान जोड़कर हम अपने देश और समाज को विकास की अग्रिम पंक्ति में खड़े देखना चाहते हैं। हमारे वैज्ञानिकों के नए नए शोध और इंजीनियरों की नई-नई उन्नत तकनीकें अब किसानों के आय संवर्धन का आधार बनेंगी, कम खर्च और अधिक उपज की यह नई तकनीकी हमारे किसान भाइयों को खुशहाली की राह दिखाएगी। उक्त विचार फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के अवसर पर पल्थी में आयोजित चक्रनगरम् कृषक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में कंपनी के मुख्य निदेशक आलोक सिंह ने व्यक्त किया।
कृषि विभाग के सहयोग से विकास खण्ड फूलपुर के चकिया चकमुर्तजा में फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना विधिवत संपन्न हुई। इस योजना के तहत ग्रामीण किसानों द्वारा गठित एफपीओ के माध्यम से कृषकों के उन्नयन हेतु कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर सरकार गांव तक नई तकनीकी पहुंचाती है। कृषक कंपनी के शेयर धारकों को वरीयता के साथ कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाता है। निदेशक चंद्रभान यादव ने कहा कि जल्दी ही हम अपनी कंपनी के शेयर धारकों की आवश्यकता को देखते हुए इस क्षेत्र में कंपनी के लाइसेंस पर खाद बीज और कीटनाशक की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएंगे। उपनिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अभी हमारे मशीनरी बैंक में स्वराज ट्रैक्टर 963, सुपर सीडर , पैडी स्ट्रा चापर और रोटावेटर की सेवा उपलब्ध है। अंत में अनिल नारायण सिंह ने कम्पनी के सभी निदेशकों और उपस्थित किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा। इस अवसर पर प्रवेश सिंह, जोखन , राजपत्ति देवी, फिरतू राजभर, लालचंद, धर्मवीर यादव , प्रेमचंद , उमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

0 Comments