आजमगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बने 16 हज़ार नए सदस्य



विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए परिषद संकल्पित : आलोक मिश्रा

आजमगढ़। ज्ञान शील एकता परिषद की विशेषता के संकल्प मन्त्र को चरितार्थ करते हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे आर्यमगढ़ विभाग में कुल 30 नगर इकाई,सम्पर्क स्थान व सभी विस्तार केंद्र, कॉलेज इकाइयों में सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में कुल 16143 सदस्य बनाया गया। 

जिला सदस्यता प्रमुख आलोक मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निस्वार्थ रूप से राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु संकल्पित होकर कार्य करते हैं,जिसका परिणाम स्वरूप आज हम इतना सदस्यता कर पा रहे है।  नए सदस्यों का स्वागत करते हुए जिला सह सदस्यता प्रमुख अमर सिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यार्थी परिषद संकल्पित हैं। 

 सदस्यता अभियान में सफलता मिलने पर विभाग प्रमुख डॉ०प्रशांत राय , विभाग संगठन मंत्री शिवम , विभाग सह प्रमुख डॉ०वीरेंद्र मौर्य, जिला प्रमुख जगदम्बा सिंह, डॉ०अजित प्रसाद, प्रज्ञान, प्रखर, राय, दिव्यांश ,अंतरिक्ष, पवन, आशुतोष, अभिषेक, बलवंत, शिवम, प्रवीण, विकास, शिवम, विशाल, आदि कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments