केक काट कर मना पीकेएस स्कूल की 15वीं वर्षगांठ
मोहम्मद नासिर
चिरैयाकोट/मऊ। नगर के शिक्षण संस्थान पी0के0एस पब्लिक स्कूल की 15 वीं वर्षगांठ सोमवार को केक काट हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। 18 अक्टूबर वर्ष 2006 को इस स्कूल की नींव रखी गई। तब से आज तक स्कूल उन्नति के पथ पर अग्रसर रहते हुए क्षेत्र के हजारों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किया। शिक्षा के क्षेत्र में आज भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखें हुए है। विद्यालय प्रांगण में स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुरूआत में अध्यापिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात जूनियर कक्षाओं के छात्रों द्वारा आकर्षक नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एक मूक नाटक रहा जिसमें पीकेएस की जीवन यात्रा और संस्था के एमडी परवेज़ ख़ान का स्कूल की उन्नति के लिए किया संघर्ष बड़ी ही सजगता और संजीदगी से प्रदर्शित किया गया। संस्था के अध्यापक - अध्यापिकाओं द्वारा भी मधुर गीत प्रस्तुत किए गये।
स्कूल के एम0 डी0 परवेंज खान अपने संबोधन मे स्कूल से जुड़ी हुई यादों को छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के समक्ष रखे। इस संबोधन के माध्यम से उन्होंने आज के पी0 के0 एस0 की अत्याधुनिक तकनीकी युक्ता गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के बारे में बताया साथ ही भविष्य के पी0 के0 एस0 का भी जिक्र किया। जहां आने वाले बड़े दिनों में बड़े-बड़े महानगरों के ख्याति प्राप्त तथा आम इंसान के सामर्थ्य से कही ज्यादा महंगे स्कूलों जैसी शिक्षा तक सबकी पहुंच होगी। जिसकी शुरुआत आज स्टूडेंट हॉस्टल खोलकर कर दी गयी। कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए इस कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या महोदया के संबोधन द्वारा किया गया।


0 Comments