शिक्षा और खेल एक सिक्के के दो पहलूः हरेंद्र सिंह चौहान

पवनी कला में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ



मुकेश सिंह 

मेहनगर/आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल ने शनिवार को स्थानीय तहसील मेहनगर के विकास खंड पल्हना स्थित कम्पोजिट विद्यालय पवनी कला में ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री हरेंद्र सिंह चौहान ने फीता काट कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए खेलना भी जरूरी है। शिक्षा और खेल एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी माता प्रसाद यादव के सहयोग से  बच्चे और बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम सरस्वती मां का पूजा अर्चन करते हुए दीप प्रज्वलित करने के उपरांत बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करके मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। वहीं प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में अंकिता प्रथम नेहा द्वितीय अंजलि तृतीय स्थान प्राप्त की, और 100 मीटर की दौड़ में बालकों में कृष्णा प्रथम, निखिल द्वितीय, विकास के तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में अंकिता प्रथम स्थान प्राप्त की, तो वहीं पर बालकों में रितांशु प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद कुश्ती में गुड़िया प्रथम रही। शिवमूरत नितेश और रितेश कुश्ती में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पर कबड्डी प्रतियोगिता में पल्हना प्रथम स्थान कटाई द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन जीतबहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मेहनगर नन्दलाल चौहान, धर्मेंद्र एडवोकेट, रामयश चौहान और सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments