सरकारी ट्यूबवेल की जमीन पर गड्ढा खुदवाने का आरोप

 एसडीएम बूढ़नपुर ने जांच कर अतिक्रमण मुक्त करने का दिया निर्देश


विवेक जायसवाल

अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दसांव गांव निवासी सुनील शुक्ला पुत्र राम अजोर ने उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। प्रार्थना पत्र के माध्यम से सुनील शुक्ला ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी ट्यूबवेल की जमीन पर मछली पालन के उद्देश्य से गड्ढा खोदा गया है। जिस पर उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर द्वारा तत्काल राजस्व टीम गठित कर जांच करके सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया। गांव के ही सुनील शुक्ला, अश्वनी शुक्ला और विरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर गड्ढा खुदवाया गया है यह सरकारी ट्यूबेल की जमीन है, उन्होंने मांग किया कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए और संबंधित विभाग के दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाए। लेखपाल सच्चिदानंद मिश्र ने बताया कि उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में हम लोग मौके पर जांच करने पहुंचे तो हमने पाया कि सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा गड्ढा खुदवाया गया है जिसकी रिपोर्ट हम लोग उच्चाधिकारियों को देंगे और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर गड्ढा खुदवाया जा रहा था इसकी जानकारी मिलते ही मैं मौके पर पहुंचा और गांव के कुछ लोगों की शिकायत पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और गड्ढा खुदाई के कार्य को रोक दिया।

Post a Comment

0 Comments