पति की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सरायमीर/आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदावं टिकरिया गांव में गुरुवार की सुबह गोबर फेंकने के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक महिला को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर गंभीररूप से घायल कर दिया। परिजनो उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। पति की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार नंदावं टिकरिया ग्राम निवासी दयाराम यादव व उनके पट्टीदार लालबहादुर यादव के बीच लंबे समय से भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। गुरुवार की सुबह दयाराम की 45 वर्षीय पत्नी गुड्डी देवी घर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित घूर स्थल पर गोबर फेंकने गई थी। इसी दौरान वहां पहुंचे पट्टीदारों से गोबर फेंकने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विरोध करने पर लाठी-डंडे से गुड्डी देवी पर हमला बोल दिया। घायल महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन भी भाग कर मौके पर पहुंचे। मरणासन्न हालत में रही महिला को आनन-फानन उपचार के लिए फूलपुर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के एक पुत्र व दो पुत्री बताई गई हैं। पति दयाराम का आरोप है कि रास्ते के विवाद के लिए सरायमीर थाने से लेकर तहसील मार्टिनगंज तक अनेकों बार शिकायत की गई लेकिन प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसका नतीजा आज पत्न्नी की जान गंवानी पड़ी। घटना के बाबत मृतक पक्ष की ओर से हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

0 Comments