ग्राम किसान चौपाल के माध्यम से विजय का शंखनाद करेंगी भाजपाः धनश्याम पटेल




भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री ने कहा 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश के 58 हजार गांव में कार्यक्रम

आजमगढ़। भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री धनश्याम पटेल ने कहा कि किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए भाजपा उनके साथ खड़ी है। विजय दशमी से किसानों के मसीहा लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती तक प्रदेश भर के 58 हजार गांव में चौपाल लगाकर विजय शंखनाद का शुभारंभ करेंगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाई जाएगी। किसानों के लिए विपक्षी पार्टियां सपा, बसपा व कांग्रेस के पास कोई योजना नहीं है और नहीं कोई मुद्दा है ये सभी अफवाहें फैलाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता का ध्यान हटाना चाहती है।  लेकिन प्रदेश का किसान इनके मंसूबे को कभी भी पूरा नहीं होने देगा। आजकल किसानों की जमीन लूटने वाले कांग्रेस लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे है। प्रदेश का किसान इस बात को समझता है और योगी सरकार के योजनाओ के साथ पूरी मुस्तैदी से खड़ा है। योगी सरकार ने प्रदेश में पूर्वाचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे इंडस्टियल कारिडोर की स्थापना करके विकास का मजबूत आधार दिया है। किसानों के कृषि ऋण को माफ करके गन्ना मूल्य बढ़ाने, कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने, बिजली बिल के सरचार्ज माफी के माध्यम व खाद बीज पर सब्सिडी देकर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित किया। मोदी सरकार ने फसल उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करके किसान की आय बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है कृषि कानून के माध्यम से किसानों को बंधन मुक्त किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments