समाजवादी सरकार में गरीबों को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजलीः अखिलेश


हमीदपुर, जालौन व कानपुर देहात में विजय रथ यात्रा का भव्य स्वागत

कानपुर। समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीबों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी और वृध्दा पेंशन को तीन गुना कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास करने वाली नहीं है। यह तो सिर्फ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाकर मंहगाई को बढ़ाने का काम कर रही है। पेट्रोल के दाम 102 रूपए तक पहुंच गए है। महंगाई के चलते उज्जवला की गैस बुझ गई है। उन्होंने कहा कि लखीमपुरी खीरी कांड पर गृह राज्यमंत्री पर कार्रवाई न होना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा अपराधियों के लिए काम कर रही है। किसानों को कुचलने वाले अब संविधान को भी कुचल रहे है। इस सरकार को सबसे ज्यादा मानवाधिकार उल्लंघन के नोटिस मिले है। उन्होंने कहा कि रोजगार न देकर युवाओं को पकौड़े तलने की नसीहत देने वाली इस सरकार में सरसों के तेल दो सौ रूपए किलो पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार के नाकामी के कारण लोगों को दवा, आक्सीजन व बेड के लिए दर-दर भटकना पड़ा और गंगा मैय्या के किनारे चिताएं पड़ी रही इसके लिए जिम्मेदार भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए यह विजय रथ यात्रा निकली है जिसे भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है और सपा 400 सीटें जीतकर पुनः सत्ता में वापसी करेंगी। उल्लेखनीय है कि विजय रथ यात्रा का कार्यकर्ताओं नेे हमीदपुर, जालौन और कानपुर में उल्लास के साथ स्वागत किया।
हमीदपुर के बस स्टैंड के पास माता मंदिर पर अखिलेश यादव ने विजय रथ यात्रा को रोक कर माता को प्रणाम कर टीका लगवाया।  



Post a Comment

0 Comments