प्रसव पूर्व देखभाल में आजमगढ़ का तीसरा स्थान

उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का निरंतर रहेगा प्रयासः सीएमओ 



प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में किया बेहतर प्रदर्शन

आजमगढ़। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत गर्भवती को प्रसव पूर्व जांच व देखभाल के लिए उत्कृष्ठ प्रदर्शन व विशेष योगदान देने को लेकर जनपद को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। अभियान के अंतर्गत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह व स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने उत्कृष्ट प्रसव पूर्व जांच सेवा प्रदान कराने के लिए प्रदेश में आजमगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरशद अहमद अंसारी, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता दिनेश कुमार को सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कराने के लिए पुरस्कार दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आई एन तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती का कुशल परीक्षण व उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान कराने के लिए आजमगढ़ को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पुरस्कृत किया गया। प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत से विभाग के सभी कर्मचारियों को प्रेरणा मिली है। वर्ष 2020 -21 के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के लिए राज्य स्तरीय आई प्लेस फॉर नाइन अचीवर का आयोजन लखनऊ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के नवीन कार्यालय में किया गया। उन्होने कहा कि भविष्य में भी हमारा निरंतर प्रयास रहेगा कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पताल में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करा सकें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /परिवार नियोजन नोडल डॉ संजय कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को चिकित्सीय देखरेख व प्रसव पूर्व जांच के साथ ही गर्भवती को निःशुल्क उपचार व दवा दी जाती है। इन गतिविधियों से प्रेरित होकर अन्य चिकित्सीय विभाग भी बेहतर प्रदर्शन करें। 

Post a Comment

0 Comments