महिला किसान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
विवेक जायसवाल
अतरौलिया/आजमगढ़। यूरोपियन यूनियन, बार्नफानडन एवं चाइल्ड फण्ड इंडिया के सहयोग से ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान ने अतरौलिया स्थित चिश्तीपुर के कैलेश्वर स्थान पर महिला किसान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजन किया गया है। इस दौरान संस्था सचिव राजदेव चतुर्वेदी ने कहा कि खेती किसानी के ढेर सारे काम महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है फिर भी महिलाओं को किसान के रूप में सम्मान नही मिलता है। इस परियोजना के अंतर्गत महिलाओं को किसान के रुप में स्थापित करते हुए उन्हें विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षित करके उन्हें एक उद्यमी के रुप में स्थापित करते हुए उनकी आमदनी बढ़ाते हुए विकास खण्ड अतरौलिया में महिला किसान उत्पादक कंपनी के रूप में पहुंचाने का लक्ष्य है। जिससे महिलाएं अपनी आमदनी को बढ़ाते हुए परिवार में विशेष कर बच्चों के जीवन में खुशहाली ला सकें। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से महिलाएं अपने गांव के समूह का नेतृत्व कर सकती हैं और गांव में महिला-पुरुष में जो भेदभाव है उसे कैसे कम कर सकती हैं। संगोष्ठी में महिलाओं के संघर्ष से जुड़े गीत के माध्यम से वन्दना ने कहा कि अब महिलाओं के नेतृत्व में जलवायु, अनुकूल कृषि को सुनिश्चित करते हुए कम लागत की खेती तथा खेती की आमदनी का जरिया बनाने का लक्ष्य है प्राप्त किया जाएगा। इस अवसर पर दिनेश, सुप्रिया, वंदना, ज्योति, अंबुज व बालरूप सोनी ने सक्रिय भूमिका निभाया।

0 Comments