पुलिस ने भारत-नेपाल ठूठीबार बार्डर स्थित सोबड़ा गांव से 10 किलो 370 ग्राम चरस किया बरामद
महराजगंज। महराजगंज के भारत- नेपाल ठूठीबारी बार्डर के करीब सोबड़ा गावं के पास से एसएसबी व पुलिस की टीम ने 10 किलो 370 ग्राम के साथ एक युवती को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बार्डर पर तैनात अधिकारियों को सूचना मिली कि भारतीय इलाके के सोबड़ा किशुनपुर के एक घर में मादक पदार्थ रखी गई है। इस सूचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए एसएसबी 22वीं बटालियन व ठूठीबारी के थाना प्रभारी संजय दूबे, एसआई भगवान बख्श सिंह, डेड कांस्टेबल सुनील यादव, प्रभाकर सिंह, मनोहर सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, कांस्टेबिल धनंजय यादव, शिवम मिश्रा, महिला आरक्षी पूजा तिवारी की टीम वहां पुहंची। तलाशी के दौरान एक बोरे में दस किलो 370 ग्राम के करीब चरस बरामद किया गया। अतंराष्टीय बाजार में इसकी कीमत चार करोड़ आंका जा रही है। युवती की पहचान ठूठीबारी के सोबड़ा किशुनपुर की पूजा भारती के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पूजा भारती नेपाल से चरस लेकर आई थी। लेकिन एसएसबी व कोतवाली पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसओ संजय दुबे ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments