बिलरियागंज में चेंबर में सो रहे चिकित्सक का वीडियो बनाना पड़ा भारी

 


सदाबृज राजभर

बिलरियागंज/आज़मगढ़। बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चैम्बर मे सो रहे चिकित्सक की फोटोग्राफी करने से गुस्साये एक संविदा चिकित्सक नीरज यादव ने  पत्रकार से हाथा पाई  करने लगा। जब क्षेत्रीय पत्रकार अस्पताल की समस्याओं पर खबर के सिलसिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे। इसी दौरान अस्पताल में कुर्सी पर सो रहे चिकित्सक पर नजर पड़ने पर वे वीडियो बनाने लगे। कुछ दिन पहले विधायक से अपनी शिकायत से खार खाये एक अन्य संविदा चिकित्सक पत्रकार से हाथापाई करने लगा और वीडियो डिलीट करने तथा विधायक से अपनी  शिकायत करने की बात कह कर गाली गलौज करने लगा। लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि नीरज यादव आयुर्वेद के डाक्टर है और कमला पैथालॉजी सुबह से शाम तक चलाते हैं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज के चेम्बर में ताला लगा रहता है जिसका शिकायत विधायक नफीस अहमद से किया गया था जिसमें खार खाए डाक्टर नीरज यादव ने पत्रकार से गाली गलौज कर कर लिया।जबकि चेम्बर में मरीजों को देखने के बजाय डाक्टर विवेक शाह सो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments