पक्के पोखरे पर अतिक्रमण, नगर पंचायत ने हटवाया



व्यापार मण्डल के ज्ञापन पर नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा ने लिया संज्ञान

बिलरियागंज/आजमगढ़। स्थानीय बाजार बिलरियागंज में आगामी त्यौहारो को लेकर ऐतिहासिक पक्के पोखरे पर अतिक्रमण को हटाने का कार्य नगर पंचायत के अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में तेजी से चल रहा है।  अतिक्रमण को लेकर व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन नगर पंचायत को दिया था। जिसको संज्ञान में लेते हुये अध्यक्ष ने  खुद नेतृत्व करके पक्के पोखरे के चारों तरफ हुए अतिक्रमण को हटवाया। और लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया। रविवार को बाजार के लगने वाले मेले में देवी प्रतिमा इस पक्के पोखरे पर भी लगायी जाती है। और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाने वाला राम रावण द्वारा युद्ध का मंचन भी इस ऐतिहासिक पोखरे पर ही किया जाता है। जो मेले में आये लोगो के आस्था का केंद्र होता है। साथ ही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा बाजार की नालियो की भी सफाई की गई। इस मौके पर  रफीउल्लाह आजमी, आफाक मंजर, सुनील आदि लोग रहे।

Post a Comment

0 Comments