मेले में अभद्रता करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुष्पनगर का दो दिवसीय मेले की तैयारियां अंतिम चरण में 



विजय यादव

मार्टिनगंज/आजमगढ़। मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर में 20 व 21 अक्तूबर को लगने वाले मेले एवम दंगल की तैयारियां अंतिम चरण में है। मेला मैदान की साफ सफाई के लिए चालीस सफाई कर्मी दो दिन से लगातार काम पर लगे हुए हैं। मेले में एक सप्ताह से दूर दराज की दुकानें आना शुरू हो गई है। मेले में बड़ा झूला छोटा झूला चरखी ड्रैगन ट्रेन लकड़ी की दुकानें तथा मिठाई की दुकानें भी आना शुरू हो गई है। मेला समिति के अध्यक्ष सुमन सिंह ने बताया कि उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र के आदेशानुसार कोविड महामारी के चलते मेला क्षेत्र में कोविड हेल्प डेस्क के तहत कोविड से बचाव हेतु बैनर लगाए गए हैं तथा मेले के दिन मेला में प्रवेश के समय जगह जगह लोगों को सेनेटाइज किया जाएगा। मेले में पानी पीने के लिए तीन टैंकर नगर पंचायतों से आएंगे। मेले में प्रकाश की भी ब्यवस्था रहेगी साथ ही शांति ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए अस्थाई पुलिस बूथ का भी निर्माण कराया गया है। थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेले में अभद्रता करने वालों तथा अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments