24वीं अन्तरजनपदीय पिनाक व सिलाट प्रतियोगिता का डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ



07 जनपदों के 105 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

आजमगढ़। 24वीं अन्तरजनपदीय जूडो, ताइक्वाडो, वुशु, जिम्नास्टिक्स कराटे, पिनाक व सिलाट प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस लाइन परिसर में सोमवार को करीब 11 बजे जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में कुल 07 जनपदों के टीमों के लगभग 105 खिलाड़ी भाग ले रहें है। जनपद वाराणसी, सोनभद्र व चन्दौली की टीमें अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पा रही है। विगत वर्षों में जिस जनपद की टीमों के द्वारा अच्छा प्रदर्शन नही किया गया है, इस वर्ष उनके द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, सहायक पुलिस अधीक्षक सदर लाईन अभिजित आर0 शंकर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments