गोरखपुर में गारमेंट व्यवसाई को गोली मार लूटे 2 लाख



गोरखपुर।
जनपद के खजनी के छताई पुल के पास मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक गारमेंट व्यवसायी को गोली मारकर करीब दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। तिवारीपुर इलाके के घोसीपुर इलाहीबाग निवासी व्यवसायी सदरूद्दीन अंसारी पुत्र नूरूद्दीन की घंटाघर के पास पाण्डेय हाता में रेडीमेड गारमेंट की थोक दुकान है। देर रात में वह खजनी क्षेत्र के कारोबारियों से वह बकाये की वसूली करके वापस लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी डा.विपिन कुमार ताडा व एसपी साउथ एके सिंह मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सहित चार टीमें लगा दी गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सदरूद्दीन मंगलवार को घंटाघर क्षेत्र की साप्ताहिक बंदी होने के कारण खजनी इलाके के छोटे व्यापारियों से बकाये की वसूली करने गए थे। वह वसूली करके खजनी से शहर की तरफ आ रहे थे। छताई पुल पहले उन्होंने देखा कि बाइक सवार दो व्यक्ति रास्ते में खड़े हैं। उन्होंने सदरूद्दीन को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह अपनी बाइक मोड़कर खजनी की तरफ बढ़ने लगे। इस दौरान बाइक पर बैठे बदमाशों में से एक ने उन्हें गोली मार दी। गोली सदरूद्दीन की दाई जांघ में लगी। इससे वह वहीं गिर पड़े। उनके पास मौजूद बैग को छीनकर बदमाश भाग निकले। बाद में राहगीरों की मदद से सदरूद्दीन को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें मेडिकल कालेज भेज दिया। हालाकि सदरूद्दीन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसपी साउथ एके सिंह ने बताया कि व्यवसायी के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सहित बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। जिस रास्ते से व्यापारी आया है, उस क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज तलाशी जा रही है। 

Post a Comment

0 Comments