गोमांस तस्कर-पुलिस मुठभेड़ः 3 पशु तस्कर व 2 पुलिसकर्मी घायल



विजय यादव 

मार्टिनगंज/आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबावां नाला पुल के समीप शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे पशुतस्करों व पुलिस में मुठभेड़ हो गई। इस घटना में दो पुलिसकर्मी और तीन पशु तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग दो बजे स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबावां गांव में दुबावां नाला पुल के पास गाय काटने की सूचना पर थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचें और कटी हुई गाय को एक गोमांस तस्कर एक मोटरसाइकिल पर तथा तीन गोमांस तस्कर पैदल गोमांस को लेकर गंतव्य तक जा रहे थे कि पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने लगे भागते देख कर पुलिस ने पीछा किया तो गोमांस तस्करो ने अपने को घिरा देखकर पुलिस पर फायर करने लगे जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें तीन गोमांस तस्कर घायल होकर गिर गये और एक भागने में कामयाब हो गया तथा गोमांस तस्करो की गोली से दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए घायलों में गोमांस तस्कर मुसाहिद 22 पुत्र आजम, शम्स आलम 21 पुत्र फखरे आलम, मो0 दानिश 22 पुत्र आमिर ग्राम दुबावां थाना दीदारगंज के निवासी हैं तथा घायल पुलिस कर्मी कांस्टेबल संदीप सिंह 23 वर्ष, कांस्टेबल अनूप कुमार यादव 24 हैं तथा फरार गोमांस तस्कर मो0मेराज पुत्र हसनैन ग्राम दुबावां का निवासी है। घायल गोमांस तस्करो तथा पुलिस कर्मियों को इलाज हेतु मार्टीनगंज स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गोमांस तस्करो से 80 किलो ग्राम गोमांस एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर एक दो जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा 12 बोर तथा एक अदद अवैध देशी तमंचा थ्री नाट थ्री एक अदद जिंदा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस थ्री नाट थ्री तथा एक जिंदा तथा दो खोखा कारतूस 32बोर तथा एक चापड़, तीन चाकू एक रेती एक मोबाइल एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। मुठभेड़ टीम में शामिल थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह, एसआई सच्चन राम, अवधेष कुमार त्रिपाठी, महेश दत्त त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश यादव, मोनू यादव, आशीष यादव, संदीप सिंह अनूप कुमार यादव, आलोक यादव, स्वेता पटेल तथा प्रिया श्रीवास्तव रहे। 

Post a Comment

0 Comments