चिरैयाकोट पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
मोहम्मद नासिरचिरैयाकोट/मऊ। चिरैयाकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजापुर नहर पुलिया पर रविवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। मिली जानकारी के अनुसार, राजापुर पुलिया से पकड़े गए बदमाशों मे प्रिंस यादव पुत्र लालबहादुर यादव जिसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस तथा हिमांशु यादव पुत्र कमला यादव निवासी मखदूमपुर, भोला यादव पुत्र राम किशुन यादव निवासी भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर है। पुलिस के अनुसार तीनों का संबंध अंतर्जनपदीय गिरोह से है जो मोटर साइकिल चोरी का कार्य करते हैं । पुलिस ने तीनों के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद किया। मोटर साइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर पर चोरों ने फर्जी नंबर लगा रखा था । चेसिस नंबर से आर टी ओ से जांच करने पर पता चला कि असली नंबर दूसरा है। उक्त मोटर साइकिल 4 अक्टूबर 2021 को गाजीपुर जनपद के औड़िहार रेलवे स्टेशन से चोरी की गई थी। मोटर साइकिल मालिक महेश कुमार निवासी बहराम पुर थाना चौबेपुर जिला वाराणसी ने थाना में मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।
तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वालों में टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा, सरसेना चैकी प्रभारी गंगासागर मिश्रा, एस0 आई0 उमेश यादव, अमित यादव, गोकर्ण यादव, मनीष मौर्य राजेश सिंह उपस्थित रहे।

0 Comments