जिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेत्री ने अजमतगढ़ ब्लाक अध्यक्ष शुभम राय को किया सम्मानित
आजमगढ़। सगड़ी विधान सभा क्षेत्र के रजादेपुर बाजार में रविवार को करीब 3 बजे अजमतगढ़ के ब्लाक अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेत्री राना खातून कहा कि प्रदेश में राष्टीय महासचिव प्रियंका गांधी के कुशल नेतृत्व में युवाओं के दम पर पार्टी आगामी विधान सभा चुनाव में बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के यूपी में सक्रियता से युवा वर्ग काफी प्रभावित है जिसका प्रमाण वाराणसी के रैली में मिलता है जहां 60 प्रतिशत से ज्यादा युवाओं ने भागीदारी की।
उन्होंने कहा कि उनके इस अभियान से कांग्रेस नई कांग्रेस बनती जा रही है। युवा वर्ग समेत अन्य वर्ग के लोग काफी जोश में है। इसके पूर्व उन्होने अजमतगढ़ के ब्लाक अध्यक्ष शुभम राय सोनू, को माला एवं अंगवस्तम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला महासचिव व प्रभारी सगड़ी विधान सभा अजीत राय व हरैया ब्लाक अध्यक्ष अरविंद जैस्वार, धरमेन्द्र नायक, हरिनाथ, हाफिज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0 Comments