अवैध बाउंड्री निर्माण को तहसीलदार ने रोकवाया


सरायमीर/आजमगढ़। ग्राम खरेवां की ग्राम समाज जमीन पर हो रहे अवैध पक्के निर्माण स्थल पर भारी संख्या पुलिस फोर्स व लेखपाल के साथ तहसीलदार निजामाबाद शैलेन्द्र सिंह पहुंचे और बाउंडी वाल के अवैध निर्माण को रूकवा दिया। इस अवसर ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजद रहे। वही निर्माण कर रहे कान्ता व नन्दलाल पुत्र जयश्री का कहना है कि 99,100 नम्बर काफी बड़ा व बंजर है आधा दर्जन से ऊपर लोगों ने भवन बना रखा है और काफी समय से हम लोगों के कब्जे में है। आज बाउंड्री कर रहा था लेखपाल व तहसीलदार भारी संख्या में पुलिस बल महिला व पुरूष पुलिस सीनियर यस आई, सहित आए और निर्माण कार्य को रूकवा दिया। तहसीलदार निजामाबाद ने कहा कि मेरे पास फोन आया कि ग्राम सभा की कीमती जमीन पर निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है तब लेखपाल राहुल सिंह से जानकारी ली। उन्होंने ने बताया कि मै अवैध निर्माण स्थल देखने आया हूं और वास्तविकता बतायी जिस पर अवैध निर्माण स्थल पर पहुंच कर हो रहे निर्माण को रूकवा दिया गया। अब देखना है कि ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा समाप्त हो पाता या फिर अवैध कब्जादारों की जीत होती है।

Post a Comment

0 Comments