माहुल के जनता इंटर कालेज में प्रधानाचार्यों की बैठक
फूलपुर/आजमगढ़। माहुल स्थित जनता इन्टर कालेज में तहसील फूलपुर के प्रधानाचार्यों की बैठक तहसील अध्यक्ष जावेद अहमद अंसारी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिसमें प्रधानाचार्यों की विभिन्न समस्याओं पर विचार करते हुए उनके समाधान हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। तथा मांग की गई कि बोर्ड परीक्षाओं में संकलन केंद्र तहसील स्तर पर बनाया जाय। जिससे समय से उत्तर पुस्तिकाओं को केंद्र पर भेजा जा सके। बैठक में डॉ हरि प्रकाश यादव, रति भान यादव, जीशान अहमद, जावेद अहमद अंसारी व अन्य प्रधानाचार्य शामिल हुए।

0 Comments