बलिया के नीरज ने किया कमाल, अमेरिका में बना रिसर्च साइंटिस्ट

 



बलिया। बलिया के डॉ. नीरज वर्मा को अमेरिका में रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर मिली नियुक्ति से गांव में खुशी का माहौल है. बलिया जनपद के सहतवार इलाके के सुहवल गांव निवासी डॉ. नीरज वर्मा के पिता दिलीप वर्मा अरुणांचल प्रदेश में इंजीनियर है. डॉ. नीरज की प्राथमिक से माध्यमिक तक की शिक्षा वहीं से पूरी की. अपनी मेहनत के बदौलत डॉ. नीरज को अपने लक्ष्य के अनुरूप पहला पड़ाव आईआईटी रूड़की में प्रवेश के रूप में मिला. वहां से उन्होंने बहुलक विज्ञान व इंजीनियरिंग विषय में बीके तथा एम टेक की शिक्षा मई 2011 से मई 2016 तक प्राप्त की। इसके साथ ही डॉ. नीरज को गुड़गांव (हरियाणा) की एक कम्पनी ने साफ्टवेयर इंजीनियर फॉर वेबसाइट डेवलपमेंट यूटीलाइजिंग पाइथन के तौर पर हायर कर लिया. मार्च 2017 से जुलाई 2017 तक सेवा देने के बाद डॉ. नीरज पीएचडी करने अमेरिका चले गये. वहां अगस्त 2017 से मई 2021 तक से एप्लीकेशन फॉर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इन केमिस्ट्री से पीएचडी की उपाधि हासिल की. इस बीच, डॉ. नीरज ने कोविड-19 के लिए पोटेंसियल ड्रग्स पर भी रिसर्च किया. इसके साथ ही डॉ. नीरज को इंडियानापोलिस स्थित एली लिली एंड कंपनी में रिसर्च साइंटिस्ट के पर तैनाती मिली है।

Post a Comment

0 Comments