अतरौलिया पुलिस को मिली सफलता, पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

 




विवेक जायसवाल

अतरौलिया/आजमगढ़। नवागत थाना प्रभारी राजेश सिंह के कुशल निर्देशन में अतरौलिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पाक्सो एक्ट मे वांछित आरोपी  को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित वारंटी इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नवागत थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के कुशल  निर्देशन में मंगलवार को एस आई रविंद्र प्रताप यादव मय हमराह कांस्टेबल विनय प्रताप सिंह कांस्टेबल आनंद थाने से रवाना होकर मुकदमे से संबंधित आरोपी विशाल की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दविश दे रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुकदमे से संबंधित आरोपी विशाल पुत्र रामआसरे विश्वकर्मा मदियापार तिराहे पर खड़ा हो कर कहीं भागने के चक्कर में बस का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर विश्वास करके उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव मय हमराहियों के साथ रवाना होकर मदियापार तिराहे पर पहुंचे, जहां अभियुक्त पुलिस वालों को देखकर घबरा कर भागना चाहा जिसे पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से जब नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विशाल पुत्र रामआसरे विश्वकर्मा निवासी अनंतपुर थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ उम्र लगभग 20 वर्ष बताया। 

Post a Comment

0 Comments